लातेहार में युवक की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जांच तेज करने की मांग पर पांच घंटे जाम

लातेहार:बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटुआगढ़ जंगल में दो दिन पहले पेड़ से झूलता मिला युवक चंदन भुईयां (27) की संदिग्ध मौत को लेकर क्षेत्र में तनाव गहरा गया है। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार गांव के चंदन का शव मिलने के बाद परिजनों ने इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश बताया है। परिजनों का कहना है कि शव पर मिले निशान और घटनास्थल की स्थिति से साफ है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है।पुलिस द्वारा अब तक किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार न किए जाने और जांच की धीमी रफ्तार से नाराज़ ग्रामीण बुधवार सुबह बड़ी संख्या में बरवाडीह–हुटार मुख्य मार्ग पर उतर आए। मुखिया शोभा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले में तत्परता दिखाने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग की। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।स्थिति की जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह और बरवाडीह थाना प्रभारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अडिग रहे। बाद में मौके से ही बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम से ग्रामीणों की फोन पर बात कराई गई। एसडीपीओ ने जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।करीब पांच घंटे चले इस जाम के बाद आवागमन बहाल हो सका। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्द मामले का खुलासा नहीं करती और दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती, तो वे पुनः कड़ा आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में असंतोष बना हुआ है।
📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!
🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंझारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर



