मुहर्रम को लेकर बरवाडीह थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बरवाडीह (लातेहार), 2 जुलाई 2025 | मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को बरवाडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की, जबकि मौके पर एसडीपीओ भरत राम और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार भी उपस्थित रहे।बैठक में विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में एसडीपीओ भरत राम ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही जुलूस सिर्फ पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाले जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक अखाड़ा समिति अपने सदस्यों की सूची और रूट चार्ट संबंधित थाना में जमा करें।
एसडीपीओ भरत राम ने यह भी कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण या गानों पर सख्त पाबंदी रहेगी। उल्लंघन की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जुलूस की वीडियोग्राफी कराने, और जुलूस मार्ग में झूलते हुए बिजली के तारों की पूर्व जानकारी प्रशासन को देने की अपील की।पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोगों में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह मोहर्रम इंतजामिया कमेटी पोखरी कलां के जेनरल ख़लीफा अर्शदुल कादरी, केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, मोरवाई कलां मुखिया आशीष सिंह चेरो, समाजसेवी हेसामुल अंसारी, राकेश अग्रवाल, अफजल अंसारी, गुलाम असगर, नइम खान, तसलीम खान, असफाक अहमद मुन्ना, ईश्वरी सिंह और अशोक साव सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक शामिल थे।
📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!
🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंझारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर



