महुआडांड़ में शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य आगाज़

महुआडांड़ (लातेहार), 5 सितम्बर 2025
- महुआडांड़ में शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य आगाज़
- विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया उद्घाटन
- उद्घाटन मैच में माईटी टीम महुआडांड़ ने बांसकरचा को पेनल्टी शूटआउट में हराया
- विधायक ने खिलाड़ियों को खेल से करियर बनाने और क्षेत्र का मान बढ़ाने का दिया संदेश
- उद्घाटन समारोह में प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमी रहे मौजूद
टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग शुभारंभ
महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया।
पहला मुकाबला बांसकरचा और माईटी टीम महुआडांड़ के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद माईटी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की।
खेल प्रतिभा को निखारने का माध्यम
मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा—
“महुआडांड़ प्रखंड के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन लंबे समय से यहां इस तरह की प्रतियोगिताएं नहीं हो रही थीं। शहीद स्मारक नॉकआउट टूर्नामेंट स्थानीय युवाओं को मंच देगा। इसी तरह से प्रतिभा निखरकर राज्य और देश का मान बढ़ा सकती है। खेल के जरिए यहां से कई युवा आईपीएस तक का सफर तय कर चुके हैं।”
उन्होंने युवाओं को ऐसे आयोजनों से लाभ उठाने और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इफ्तेखार अहमद, उपप्रमुख अभय मिंज, फादर दिलीप एक्का, रामनरेश ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमीर सोहेल, सुभाष प्रसाद, रानू खान, नुरूल अंसारी, यहिया अंसारी, जेवियर खलखो, किशोर तिर्की, मुखिया अमृता देवी, प्रमिला मिंज, उषा खलखो, रोशनी कुजूर, सुषमा कुजूर, कमला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
👉 JharTimes हमेशा आपके लिए सच्ची और जिम्मेदार खबरें लाने की कोशिश करता है।
📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!
🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंझारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर



