LATEHARLOCAL NEWS

जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना खतरा, सेविका बसंती देवी अपने घर से चला रहीं केंद्र

बारेसाढ़ आंगनबाड़ी केंद्र कई वर्षों से जर्जर हालत में

भवन में दरारें और टूटती छत से बच्चों की सुरक्षा पर संकट

सेविका बसंती देवी अपने घर से चला रही हैं पूरा केंद्र

लगभग 30 बच्चों को मिल रही नियमित शिक्षा व पोषण

ग्रामीणों ने प्रशासन से नए भवन निर्माण की मांग की

गारु प्रखंड के बारेसाढ़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। केंद्र का भवन कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं और छत के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से इस भवन में आंगनबाड़ी की गतिविधियों का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है।

सेविका की सराहनीय पहल

इस गंभीर परिस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका बसंती देवी ने एक सराहनीय और मानवता से भरा कदम उठाया है। उन्होंने केंद्र को अपने निजी घर में शिफ्ट कर लिया है, जहां वे लगभग 30 बच्चों को प्री-स्कूल शिक्षा, पोषण आहार, वजन मापन, टीकाकरण और अन्य सभी जरूरी सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध करा रही हैं।

 ग्रामीणों की प्रतिक्रिया 

सेविका के इस प्रयास को लेकर पूरे गांव में सराहना का माहौल है। मातृ समिति की एक महिला ने कहा“बसंती दीदी ने अपने घर का दरवाज़ा खोलकर बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखा है। अगर वे ऐसा नहीं करतीं तो बच्चों की पढ़ाई और पोषण दोनों रुक जाते।”ग्रामीणों का कहना है कि बसंती देवी की वजह से बच्चों की पढ़ाई और पोषण व्यवस्था लगातार जारी है, जिससे अभिभावक भी राहत महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन से मांग 

ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से जर्जर आंगनबाड़ी भवन की शीघ्र मरम्मत या नए भवन के निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक बच्चों को हमेशा खतरे में रहना पड़ेगा।

✅ JharTimes का संदेश

JharTimes हमेशा आपके लिए सच्ची, ज़मीनी और जिम्मेदार खबरें लाने की कोशिश करता है। जनहित से जुड़े ऐसे मुद्दों को हम पूरी मजबूती के साथ उठाते रहेंगे।

📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!

🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

झारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button