चुटिया विद्यालय बना नशे का अड्डा, शिक्षक पर गंभीर आरोप, सैकड़ों बच्चों का भविष्य खतरे में

महुआडांड प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नजर आ रही है। ताजा और बेहद शर्मनाक मामला प्रखंड अंतर्गत चुटिया स्थित विद्यालय से सामने आया है, जहां पदस्थापित शिक्षक रमेश नागेसिया पर स्कूल समय में नशे की हालत में रहने और पढ़ाई न कराने का गंभीर आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस एक मामले ने पूरे प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक रमेश नागेसिया न तो समय पर कक्षा में पहुंचते हैं, न ही बच्चों को ढंग से पढ़ाते हैं। कई बार वे नशे की हालत में विद्यालय में नजर आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बच्चों को पढ़ाई की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उस समय शिक्षक नशे में धुत रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे शिक्षक के भरोसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सकता है? सैकड़ों छात्र आज एक गैर-जिम्मेदार शिक्षक की लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं।जब इस पूरे मामले पर विद्यालय के प्राचार्य विजय नागेसिया से सवाल किया गया, तो उन्होंने भी खुले तौर पर शिक्षक से परेशान होने की बात स्वीकार की। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक को कई बार मौखिक रूप से समझाया गया, लेकिन अब तक उनके रवैये में कोई सुधार नहीं हुआयह बयान साफ संकेत देता है कि मामला सिर्फ ग्रामीणों के आरोप तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यालय प्रबंधन भी इस स्थिति से त्रस्त है, फिर भी अब तक किसी प्रकार की ठोस विभागीय कार्रवाई नहीं होना प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है विद्यालय की बदहाली से नाराज ग्रामीणों का अब सब्र टूट चुका है उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई और विद्यालय में नए, योग्य शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है।
📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!
🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंझारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर



