परहाटोली पंचायत में महुआ भारत गैस ने ग्रामीणों को दी एलपीजी सुरक्षा की जानकारी

महुआडांड़ प्रखंड के परहाटोली पंचायत भवन में महुआ भारत गैस एजेंसी की ओर से ग्रामीणों को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग एवं गलत उपयोग से होने वाले खतरों को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर गैस एजेंसी के कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि सही तरीके से एलपीजी का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आगजनी, विस्फोट और जान-माल के भारी नुकसान का कारण बन सकती है।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को गैस चूल्हा जलाने की सही विधि, रेगुलेटर लगाने, पाइप की नियमित जांच, गैस रिसाव की पहचान और आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही गैस रिसाव होने पर घबराने के बजाय तुरंत रेगुलेटर बंद करने और खुली हवा में सिलेंडर रखने जैसे जरूरी कदमों की जानकारी भी दी गई।गैस एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि महुआ भारत गैस द्वारा प्रत्येक महीने एक पंचायत में इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सुरक्षित गैस उपयोग के प्रति जागरूक हो सकें।यह कार्यक्रम महुआ भारत गैस के संचालक श्री इमरान खान के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया। मौके पर गैस एजेंसी के कर्मी सदिकुल, पंचायत के वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से दुर्घटनाओं पर रोक लग सकती है और लोगों की जान सुरक्षित रह सकती है।
📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!
🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंझारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर



