विश्व एड्स दिवस पर महुआडौंड़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महुआडांड़ में दिन शनिवार कोजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लातेहार के सचिव श्री शिवम चौरसिया के निर्देश पर महुआडौंड़ प्रखंड अंतर्गत बाँसकरचा स्थित उत्क्रमित (+2) उच्च विद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कानूनी सहायता केंद्र महुआडौंड़ के पीएलवी श्री इंद्रनाथ प्रसाद ने छात्रों व आमजन को एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जो एचआईवी वायरस के कारण होती है। यह वायरस मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है, जिससे व्यक्ति अन्य बीमारियों से लड़ने में असमर्थ हो जाता हैउन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, संक्रमित सुई के प्रयोग से यह रोग फैल सकता है। इसके प्रमुख लक्षणों में बार-बार बुखार आना, ठंड लगना, रात में अधिक पसीना आना, लिम्फ नोड्स का सूजना आदि शामिल हैं। उन्होंने सभी को नियमित जांच कराने और डॉक्टर की सलाह लेने की अपील की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती ललिता कुमारी, शिक्षक श्रीमती देवासिश लकड़ा, श्री प्रीतम तिर्की, श्री सेलेस्टीन लकड़ा, श्रीमती सुषमा मिंज, श्री सिलाष टोप्पो ,, श्री मिल्यानुष टोप्पो , श्री अशोक कुमार सैनी, तथा श्रीमती मीनू कुमारी कुजूर समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना, भ्रांतियों को दूर करना और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
📢 झारखंड की ताज़ा खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर!
🔗 WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंझारटाइम्स – आपके गाँव, आपके खबर



